----------
कोविड महामारी के खिलाफ देश एकजुट होकर लड़ रहा है। आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान एहतियाती उपायों का संकल्प लें।
मास्क पहनें
दो गज दूरी, है जरूरी।
सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
हाथ और मुंह साफ रखें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद मैट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मैट्रो रेल परियोजना की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि देश के दो प्रमुख आर्थिक केन्द्रों--सूरत और अहमदाबाद को उत्तरायण के ठीक बाद 17 हजार करोड़ रुपये का उपहार मिला है।
देश के दो बड़े व्यापारिक केन्द्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो इन शहरों में कनैक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगी। आज 17 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है। 17 हजार करोड़ रूपये ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नये इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि इन दो मेट्रो परियोजनाओं की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्हें जनता की भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
अब आज से अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण पर काम शुरू हो रहा है। इसका लाभ शहर के लाखों लोगों को होगा। अहमदाबाद के बाद सूरत, गुजरात दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम से जुड़ेगा। सूरत में मेट्रो नेटवर्क तो एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्रों को आपस में कनेक्ट करेगा। मेट्रो के इन प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये आने वाले वर्षों की जरूरतों का आंकलन करते हुए भी बनाये जा रहे हैं। यानि जो आज इंवेस्टमेंट हो रहा है उससे हमारे शहरों को आने वाले कई सालों तक बेहतर सुविधायें मिलेगी।
श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों और वर्तमान सरकार के कामकाज के तौर-तरीकों के बीच अन्तर यह भी है कि वर्तमान सरकार देश भर में मैट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार कर रही है। श्री मोदी ने बताया कि इस समय देश के 27 शहरों में एक हजार किलोमीटर लम्बी मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मेट्रो परियोजनाओं पर समन्वित परिवहन प्रणाली दृष्टिकोण से अमल कर रही है और इनके विकास में परिवहन के अन्य साधनों के साथ तालमेल का भी ध्यान रखा गया है।
एक समय था जब हमारे देश में मेट्रो के निर्माण को लेकर कोई आधुनिक सोच नहीं थी, देश की कोई मेट्रो पॉलिसी भी नहीं थी। नतीजा ये हुआ कि अलग-अलग शहरों में, अलग-अलग तरह की मेट्रो, अलग-अलग तकनीक और व्यवस्था वाली मेट्रो बनने लगी। दूसरी दिक्कत ये थी कि शहर के बाकी ट्रांसपोर्ट सिस्टम का मेट्रो के साथ कोई तालमेल ही नहीं था। आज हम शहरों के ट्रांसपोटेशन को एक इंटीग्रेटिड सिस्टम के तौर पर विकसित कर रहे हैं। यानि बस, मेट्रो, रेल सब अपने-अपने हिसाब से नहीं दौड़ें बल्कि एक सामूहिक व्यवस्था के तौर पर काम करें। एक-दूसरे के पूरक बनें।
सूरत और अहमदाबाद में हो रहे तेज आर्थिक विकास का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इन दो शहरों को आत्मनिर्भर भारत का शक्ति केन्द्र बताया।
बीते कुछ दिनों में ही देश भर में हजारों करोड़ रूपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का या तो लोकापर्ण किया गया है या फिर नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ है। साथियों अहमदाबाद और सूरत दोनों गुजरात और भारत की आत्मनिर्भरता को सशक्त करने वाले शहर हैं। मुझे याद है जब अहमदाबाद में मेट्रो की शुरूआत हुई थी, तो वो कितना अद्भुत पल था। लोग छत पे, ढाबे पर खड़े थे। लोगों के चेहरों पर जो खुशी थी, वो शायद ही कोई भूल पायेगा। मैं ये भी देख रहा हूं कि अहमदाबाद के सपनों ने यहां की पहचान ने कैसे खुद को मेट्रो से जोड़ लिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत शहर इस समय सबसे तेजी से विकसित हो रहा दुनिया का चौथा शहर है, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उत्कृष्ट उदाहरण है।
शहर को भीड़-भाड़ से मुक्त करने के लिए बेहतर ट्रैफिक मैनजमेंट से लेकर अनेक दूसरे कदम उठाये हैं। आज सूरत में करीब एक दर्जन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट हैं। सीवेज ट्रीटमेंट से ही सूरत को आज करीब सौ करोड़ रूपये की आय प्राप्त हो रही है। बीते सालों में सूरत में बेहतरीन, आधुनिक अस्पतालों का निर्माण किया गया है। इन सभी प्रयासों से सूरत में ईज़़ ऑफ लिविंग बेहतर हुई। आज हम देखते हैं कि सूरत एक भारत, श्रेष्ठ भारत का कितना बेहतर उदाहरण है।
श्री मोदी ने कहा कि अहमदाबाद भारत का पहला धरोहर शहर है। इसे भी साबरमती रिवर फ्रंट, कांकरिया लेक फ्रंट और बीआरटीएस जैसी विकास परियोजनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरी आर्थिक केन्द्रों के बुलेट ट्रेन परियोजना के माध्यम से देश की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई से जुड़ जाने से इन शहरों के विकास को और भी बढ़ावा मिलेगा। श्री मोदी ने कहा कि कभी गांधीनगर को सरकारी कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों का शहर माना जाता था। लेकिन आज कई महत्वपूर्ण शिक्षा और टैक्नोलॉजी संस्थानों के कारण यह शहर देश की नई पीढ़ी के निर्माण में लगा है।
गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवब्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित अनेक गण्यमान्य लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। श्री शाह ने कहा कि आज का दिन अहमदाबाद और सूरत के लोगों के लिए एतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि इन शहरों में मैट्रो परियोजनाओं से पर्यावरण में सुधार होगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सूरत और अहमदाबाद की मैट्रो परियोजनाओं से दोनों शहरों को पर्यावरण के अनुकूल तेज रफ्तार, जन परिवहन प्रणाली उपलब्ध हो जाएगी।
अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भूमि पूजन संम्पन करने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हमारी सरकार शहरों की परिवहन सुविधा को एकीकृत प्रणाली की तरह विकसित कर रही है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाहने अहमदाबाद और सूरत के लोगो के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा की अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स से लोगो को पर्यावरण सानुकूल, अच्छी गुणवत्ता वाली और सस्ती पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध हो पाएगी। गुजरात के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी ने कहा की पिछले कुछ समय में राज्य में अनेक नए प्रोजेक्ट पूर्ण हो चुके है या तो शुरू किये गए है, जिसमे राजकोट में नयी एम्स, स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी और केवडिया में अनेक विकास कार्य, और सी-प्लेन सुविधा जैसे प्रोजेक्ट शामिल है। योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
वित्त मंत्रालय ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए राज्यों को छह हजार करोड़ रुपये की 12 वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है। इसमें से 23 राज्यों को पांच हजार 516 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है, जबकि तीन केंद्रशासित प्रदेशों दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुद्दुचेरी के लिए 483 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। बाकी पांच राज्यों, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में जीएसटी को लागू करने के कारण राजस्व में कोई अंतर नहीं आया है।
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि 65 हजार 582 करोड़ रुपये से अधिक की राशि राज्यों को जारी की गई है और छह हजार 417 करोड़ रुपये से अधिक राशि विधानसभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों को जारी की गई है। इसके साथ ही अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति की 65 प्रतिशत राशि जारी की जा चुकी है।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने आज सभी कॉरपोरेट को सुझाव दिया कि वे जागरूक होकर सचेतक-व्हीसल ब्लोइंग व्यवस्था को प्रोत्साहित करें और सचेतकों को पर्याप्त संरक्षण प्रदान करें।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि कॉरपोरेट शासन के सभी मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि सभी साझेदारों का विश्वास बढ़ाया जा सके।
सार्वजनिक धन की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री नायडु ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को कम करने के लिए व्यवस्था विश्वसनीय और सरल होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने युवा कंपनी सचिवों से आग्रह किया कि वे कॉरपोरेट शासन में नैतिकता और जवाबदेही सुनिश्चित करें।
श्री नायडू ने आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद जताते हुए कॉरपोरेट से आग्रह किया कि वे अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने के काम में तत्पर रहें।
उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष में विकसित देशों सहित अनेक अन्य देशों की तुलना में बहुत अच्छा काम करते हुए अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए कदम उठाए।
भारत और जापान ने आज एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह विशिष्ट कुशल श्रमिकों के लिए भागीदारी के बुनियादी ढांचा से संबंधित है। इसके तहत भारत के कुशल श्रमिकों को जापान में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें विशिष्ट कौशल की 14 श्रेणियों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत जापानी भाषा की परीक्षा में पास कुशल श्रमिक अनुबंध पर जापान जाकर रोजगार पा सकेंगे। इसमें नर्सिंग देखभाल, भवन की सफाई, सामग्री प्रसंस्करण, औद्योगिक मशीनरी विनिर्माण, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक, निर्माण, जहाज निर्माण और जहाज से संबंधित उद्योग, ऑटोमोबाइल रखरखाव, विमानन, आवास, कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य और पेय पदार्थ निर्माण तथा खाद्य उद्योग शामिल हैं। जापान इन श्रमिकों को कुशल श्रमिकों का दर्जा देगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के 148 वें सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कई देशों में कोविड-19 के टीके सफलतापूर्वक बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 विज्ञान वर्ष के रूप में मनाया गया और अब वर्ष 2021 वैश्विक एकजुटता और अस्तित्व का वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम वैज्ञानिक जानकारी और सर्वोत्तम परम्पराओं का पालन करते हुए महामारी को रोकने, इसे कम करने और पराजित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड टीकों की सफलताएं आशा जगाने वाली हैं और हमें कोविड टीकों का उचित और समान वितरण सुनिश्चित करना होगा।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरु होने के बाद विभिन्न देशों के नेताओं से बधाई संदेश मिल रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत की थी। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्ष और मॉलदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलेह ने कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होने पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को बधाई दी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस वैक्सीन के उत्पादन में भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत पहले से ही विश्व के 50 प्रतिशत से अधिक टीकों की आपूर्ति करता है। ब्रिटेन और भारत ने महामारी के दौरान मिलकर काम किया है। भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग और नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञावली ने भी टीकाकरण अभियान की ऐतिहासिक शुरूआत के लिए प्रधानमंत्री और देशवासियों को बधाई दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकाकरण के कुल सात हजार 704 सत्र आयोजित किए गए हैं। टीकाकरण के तीसरे दिन आज एक लाख 48 हजार 266 लोगों को टीका लगाया गया। नई दिल्ली में अपर स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर मनोहर अगनानी ने कहा कि तीन दिन में कुल तीन लाख 81 हजार 305 लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है।
डॉक्टर अगनानी ने यह भी बताया कि इन तीन दिनों में कुल 580 एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन यानी एईएफआई बताए गए हैं जिनमें से सात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में तीन लोग अस्पताल में भर्ती हुए, जिनमें से दो लोगों को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक को निजी अस्पताल में रखा गया है। उत्तराखंड में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत स्थिर है और ऋषिकेश एम्स में उसकी जांच की जा रही है। कर्नाटक में अस्पताल में भर्ती होने के दो मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में एक मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मृत्यु हुईं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश और एक कर्नाटक से थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के निवासी की मौत टीकाकरण से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दूसरे व्यक्ति की मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
लद्दाख में लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी पार्षद फिरोज अहमद खान ने आज करगिल के जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण की शुरूआत की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुनव्वर हुसैन वजीर ने पहला टीका लगवाया। फ़िरोज़ खान ने करगिल के लिए आज के दिन को ऐतिहासिक बताया। श्री खान ने कहा कि सभी को टीके लगवाने चाहिए और इस बारे में किसी भी अफवाह से बचना चाहिए।
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ और नारायण हैल्थसिटी के अध्यक्ष डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी ने कहा है कि यदि देश की आधी आबादी का टीकाकरण हो जाता है तो हम कोविड वैश्चिक महामारी के विरूद्ध आधी लड़ाई जीत लेंगे। वे आज टीकाकरण के बाद बेंगलुरू शहर में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण हो गया है वे लोग वायरस पर विजय के लिए विक्ट्री का चिन्ह दिखाएं।
देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर बेहतर होकर 96 दशमलव पांच नौ प्रतिशत हो गई है। अब तक एक करोड़ दो लाख 11 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से प्रतिदिन ग्रस्त होने वालों की संख्या भी लगातार 15 हजार से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 13 हजार 788 नये मरीज सामने आये और इस दौरान 14 हजार चार सौ लोग स्वस्थ हुए। ठीक होने वालों की संख्या मौजूदा मरीजों का 50 गुना से भी अधिक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने, केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों द्वारा कड़ाई से पालन कराने, चिकित्सकों, चिकित्सा से जुड़े अन्य कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा के कारण देश में कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर लगातार बेहतर हो गई है। देश में मौतों की संख्या में भी काफी कमी आई है और ये अब एक दशमलव चार चार प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 145 लोगों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों में देश में पांच लाख 48 हजार से अधिक कोविड जांच की गई। अब तक 18 करोड़ 70 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है। केन्द्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने देश में कोविड जांच की क्षमता को लगातार बढ़ाया है और अब यह प्रतिदिन 15 लाख जांच के स्तर पर पहुंच गई है।
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के पांच सौ 18 नए मरीज समाने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और यह 95 दशमलव सात-नौ प्रतिशत हो गयी।
गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 2 लाख 55 हजार 872 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 2 लाख 45 हजार 107 मरीज ठीक हो चुके है। कल 704 मरीजों के ठीक होने के साथ अस्पतालों से छुट्टी दी गई। संक्रमण के सबसे अधिक 99 नए मामले कल अहमदाबाद में दर्ज हुए, जबकि सूरत में 86 नए मामले सामने आये। राज्य में इस वक्त 6 हजार 400 सक्रीय मामले हैं, जिसमें से 56 मरीजो को वेंटीलेटर पर रखा गया है. योगेश पंड्या, आकाशवाणी समाचार, अहमदाबाद।
राजस्थान सरकार ने राज्य के 13 जिला मुख्यालयों में रात का कर्फ्यू हटा लिया है। कोविड से अत्यधिक प्रभावित आठ शहरों में 21 नवम्बर से रात का कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे बाद में 13 और शहरों में लागू कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त करने का निर्णय किया गया। इन जिला मुख्यालयों पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू के आदेश थे, जबकि बाजार शाम 7 बजे बंद करने होते थे। अब सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम के लिए भी जिला कलेक्टर से अनुमति नहीं लेनी होगी, केवल सूचना देना पर्याप्त होगा। बैठक में कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच की दर को 800 से घटाकर पांच सौ रुपये करने का भी निर्णय किया गया। साथ ही अब 100 बैड से अधिक क्षतमा वाले निजी अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 40 प्रतिशत बैड आरक्षित करने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। अब इन अस्पतालों में केवल 10 बैड आरक्षित करने होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से कोविड प्रोटोकॉल की पालन करने की अपील की है। जितेन्द्र द्विवेदी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
महाराष्ट्र सरकार ने कोविड दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं को बुलाने की मंजूरी दे दी है। ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने बताया कि महाराष्ट्र ग्राम पंचायत अधिनियम के अनुसार एक वित्त वर्ष में ग्राम सभाओं की कम से कम चार बैठकें आयोजित करनी अनिवार्य है।
अधिनियम के अनुसार अगर ग्राम सभा आयोजित नहीं की जाती है तो इसके लिए पंचायत के सरपंच, उप सरपंच और ग्राम सेवक जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर पीयूष रंजन परिचर्चा में भाग लेंगे।
4 4 पर विशेषज्ञ से सवाल पूछ सकते हैं। हमारे ट्विटर हैंडल @airnews s पर हैशटैग Askair के जरिए भी सवाल पूछ सकते हैं।
यह कार्यक्रम हमारी वेबसाइट NEWS ON AIR DOT COM और हमारे यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी उपलब्ध रहेगा।
केंद्र सरकार ने आज सोशल मीडिया पर आई उन खबरों का खण्डन किया है कि गृह मंत्रालय ने स्कूलों और कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश जारी किया है। पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी ने इस खबर को फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित कोई आदेश जारी नहीं किया है।
राजस्थान में दस महीने के बाद राज्य के स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान आज से फिर खोले गए हैं। नौवीं से बाहरवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कॉलेजों में भी अंतिम वर्ष के छात्रों की पढाई शुरू हो गई है।
दिल्ली में भी दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आज से खुल गए है। राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल कोविड महामारी से बचाव के लिए पिछले वर्ष मार्च से बंद कर दिये गये थे। दिल्ली सरकार ने कहा था कि सीबीएससीई की बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल को देखते हुए स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल आ सकते हैं।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक अनूठा मंच प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस नीति से छात्रों में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा मिलने के साथ ही उन्हें व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। नई दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में श्री निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति समग्र मूल्यांकन प्रक्रिया बनाएगी। इस नीति से छात्रों को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार होनें में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड ने नई चुनौतियां पेश की है लेकिन देश इन सभी चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।
जिन-जिन लोगों ने सुरक्षा का अनुशासन व्रत तरीके से किया उन राज्यों में अच्छा काम हुआ है और ऐसा नहीं है हमने दुनिया की सबसे इसी कोरोनाकाल में दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा नीट करवाई है कोरोनाकाल की दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा नहीं, ऑफलाइन परीक्षा करके और एक भी खराब उदाहरण नहीं आया। ये हमारी ताकत है दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा इसी काल में करके।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज एम्स नई दिल्ली के नवनिर्मित बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस ब्लॉक में एक वर्ष में 15 हज़ार आग से जले मरीजों की आपात स्थिति में उपचार करने और पांच हज़ार मरीजों को दाखिल करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक को ट्रॉमा सेन्टर के साथ जोड़ा गया है ताकि ट्रॉमा सेन्टर के विशेषज्ञ तुरंत रोगियों के लिए राहत प्रदान कर सकें।
एक और सुनहरा अध्याय एम्स के डेवलेपमेंट के चैप्टर्स में एैड हो गया है। बर्न्स एण्ड प्लास्टिक सर्जरी का एक एक्सक्लुसिव स्टेट ऑफ द आर्ट डिपार्टमेंट एक एक्सक्लुसिव आठ मंजिला ब्लॉक जहां सब प्रकार के बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी हुई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इस वर्ष मार्च के अंत तक प्रतिदिन चालीस किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार प्रतिदिन तीस किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य हासिल चुकी है। नई दिल्ली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करने के बाद श्री गडकरी ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में 415 लोगों की प्रतिदिन मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क तकनीक और मानकों को लागू करके सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा के नेतृत्व में आज निर्वाचन आयोग की पूर्ण टीम असम में विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए तीन दिन के दौरे पर गुवाहाटी पहुंची। इस दल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ बैठक की। यह दल कल राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेगा।
पश्चिम बंगाल में आज कोलकाता में आयोजित भाजपा रैली के दौरान पथराव की घटना की खबर है। शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में टॉलीगंज से रासबिहारी इलाके के बीच निकाली गई इस रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए। पुलिस ने बताया कि रैली के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया, जिसका भाजपा समर्थकों ने जवाब दिया। पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
भारतीय पोत एम. वी. जग आनन्द 23 सदस्यीय चालक दल की अदला-बदली के लिए आज जापान पहुंच गया है। यह दल पिछले साल जून से ही चीन के जिंगतांग बंदरगाह में फंसा हुआ था। चालक दल के सभी 23 सदस्य अगले 36 घंटों में विमान से भारत लौट आएंगे। पोत के मालिक ने प्रसार भारती समाचार को बताया कि दल के करीब एक दर्जन सदस्य आज रात स्वदेश रवाना हो जाएंगे जबकि अन्य सदस्यों के कल तक लौटने की संभावना है।
भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो मोबाइल हार्बर क्रेन- एमएचसी की पहली खेप की आपूर्ति की है। समझौते के तहत छह एमएचसी की आपूर्ति के लिए ढाई करोड डॉलर से अधिक का अनुबंध किया गया था। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चाबहार बंदरगाह एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बंदरगाह है।
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 470 अंक गिरकर 48 हजार 564 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152 अंक के नुकसान से 14 हजार 281 पर आ गया।
ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत को 328 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में आज चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये चार रन बना लिये हैं। रोहित शर्मा चार और शुभमन गिल बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 294 रन बनाकर आउट हो गई। स्टीवन स्मिथ ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने पांच और शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिये। चार मैचों की यह श्रृंखला एक-एक की बराबरी पर है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को आज मोटर बाइक एम्बुलेंस - रक्षिता सौंपी। सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉक्टर ए पी माहेश्वरी ने इस अवसर पर 21 रक्षिता बाइक को भी रवाना किया। बाइक एम्बुलेंस भारतीय सुरक्षा बलों और आपात समय में स्वास्थ्य देखभाल के समक्ष आने वाली समस्याओं के समय सहायता करेगी।
रक्षा सचिव अजय कुमार ने आज इंडिया गेट पर राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी द्वारा आयोजित स्वछता पखवाड़े का उद्घाटन किया। इसका विषय है- स्वच्छ भारत, हरित भारत- ये है मेरा स्वप्न भारत। डॉक्टर कुमार ने कहा कि एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है और राष्ट्र निर्माण के लिए इसने बहुत योगदान दिया है। इससे एक भारत-श्रेष्ठ भारत को बल मिला है।